Home » सुशांत की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, भोजपुरिया सुपरस्टार ने कही यह बातें…
दिल्ली देश मनोरंजन

सुशांत की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, भोजपुरिया सुपरस्टार ने कही यह बातें…

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सुशांत की जिदंगी पर अधारित एक फिल्म बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन को हाल ही में एक महीने पूरे हुए हैं। सुशांत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके सदमे से अभी तक कई लोग उभर नहीं पाए हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहा है। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सुशांत को लेकर अपनी एक इच्छा जाहिर की है जिसे सुनकर सुशांत के फैंस खुश हो जाएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल ने कहा है कि वो सुशांत पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि सुशांत पर भोजपुरी में कोई फिल्म बननी चाहिए या नहीं? तो जवाब में खेसारी लाल ने कहा कि अगर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम भोजपूरी में कोई फिल्म बनाएंगे तो पूरी दुनिया उनकी सच्चाई नहीं जान पाएगी। ऐसे में हिंदी भाषा में ही फिल्म बनाना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है। खेसरी ने आगे ये भी कहा कि मैं इस बारे में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर प्रकाश झा जी बातचीत करने वाला हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि प्रकाश झा सुशांत पर एक फिल्म बनाए। मैं इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करूंगा। वहीं खेसरी कहते हैं कि अगर सुशांत के पास उनके पिता जी होते तो शायद उनकी मौत नहीं होती क्योंकि माता-पिता उस निर्मल छांव की तरह होते हैं जो अपने बच्चे को हर मुसीबत से निकाल लेते हैं। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद खेसारी लाल उनके परिवार से मिलने पटना वाले घर गए थे जिसकी कई सारी तस्वीरें सामने आई थी। बता दें कि सुशांत सुसाइड मामले में तहकीकात जारी है। इस मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए मुंबई पुलिस जी जान से जांच पड़ताल कर रही हैं। इस संबंध में अब तक इंडस्ट्री के कई लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं जिनमें से इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं। वहीं पुलिस मे सुशांत के कुक और उनकी बहन मीतू सिंह से एक बार फिर पूछताछ की है। माना जा रहा है कि इनके बयान के बाद ही पुलिस फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी और केस की फाइल को बंद करने का फैसला भी ले सकती है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement