उत्तर प्रदेश में 24 मार्च यानी आज से बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में लाखों बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. इस बीच फिरोजाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि इस जिले में रिटायर हुए टीचर या जिनकी मौत हो चुकी है वो भी बोर्ड के एग्जाम में ड्यूटी पर हैं. जहां एक तरफ बोर्ड एग्जाम के लिए शिक्षा परिषद ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, इस बीच फिरोजाबाद में परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है, उसमें गड़बड़ी के मामले सामने आए है. परीक्षा के लिए ऐसे निरीक्षक भी ड्यूटी पर हैं जो अब नौकरी पर है ही नहीं और रिटायर हो चुके है. ड्यूटी में गड़बड़ी का ऐसा एक मामला एका का है जहां प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक जिनकी गंभीर बीमारी के चलते मौत लगभग 6 महीने पहले हुई थी लेकिन उनकी भी परीक्षा के दौरान ड्यूटी लगा दी गई. वहीं एक टीचर ऐसे भी हैं जिनकी ड्यूटी एसीपी इंटर कॉलेज एका में लगाई गई लेकिन वो काफी पहले रिटायर हो चुके है. इस मामले में जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि यह कोई लापरवाही नहीं है. दरअसल परीक्षा के लिए डाटा मुख्यालय से लिया जाता है, यह डाटा महीनों पहले ली जाती है और अब जब परीक्षा शुरू होती है तब उसी हिसाब से ड्यूटी लगा दी जाती है. बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने कहा कि मुख्यालय से कई महीने पहले डेटा लेकर ड्यूटी लगाई जाती है. तब क्रॉस चेक नहीं किया जाता है कि उनमें से कितने लोग अब कार्यरत है या कौन रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि अगर जल्दबाजी में कुछ गलती हुई है तो उसे सुधार लिया जाएगा. एबीपी न्यूज़ ने जब बीएसए से सवाल किया कि कई जिलों में छात्रों के एडमिट कार्ड में भी गलतियों के मामले सामने आए हैं. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की अगर बच्चों के एडमिट कार्ड में कोई गलती हुई भी है तब भी हम उन्हे परीक्षा देने से नहीं रोकेंगे.
Previous Articleजहरीली टॉफी: पांच साल पुरानी रंजिश में ली चार बच्चों की जान, पीडि़त पिता ने बताया क्या था झगड़ा
Next Article ग्रीनआर्मी टाटीबंध जोन में नये सदस्यों का शपथ ग्रहण
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.