एक 14 साल की लड़की से 2 बच्चों का बाप एकतरफा प्रेम कर बैठा और इतना ही नहीं लड़की के ना मानने पर उसे गोली मार दी। इसके बाद स्वयं को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामला मध्यप्रदेश के सागर की खुरई के खिमलासा की है। घायल लड़की को गंभीर स्थिति में रेफर किया है। पुलिस ने अपराधी पर मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि अपराधी की मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। अपराधी द्वारा लड़की तथा उसके भाई के अपहरण के पश्चात् घटना को अंजाम देने की बात कही है। वही खुरई के खिमलासा में एक तरफा प्रेम प्रसंग में दो बच्चों के पिता ने 14 साल की लड़की को गोली मार दी। तत्पश्चात, उसने खुद को भी कनपटी में गोली मारकर खुदखुशी कर ली। चोटिल लड़की के छोटे भाई ने कहा कि वह और उसकी दीदी पलक घर के बाहर बैठे थे रामजी यादव आया तथा कट्टा दिखाकर मोटरसाइकिल पर जबरन दोनों को खेत में ले गया। वहां उसने पलक से मारपीट भी की। जब वह कट्टे में गोली डालने लगा तो पलक भागने लगी। मगर उसने उसे पीठ में गोली मार दी। तत्पश्चात, उसने अपने आप को भी गोली मार ली। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चोटिल लड़की की दादी ने कहा कि दरअसल अपराधी रामजी यादव उसके बेटे अर्थात चोटिल लड़की के पिता का दोस्त था। पलक की एक बुआ से राखी भी बंधवाता था। जिसकी वजह से पहले से ही उसका आना जाना था। कुछ महीने पहले उसके बेटे की जान चली गई। तभी से रामजी यादव पलक पर बुरी नियत रखने लगा था। होली के वक््त रामजी यादव ने पलक को लेकर पूरे परिवार से मारपीट की थी। उस वक््त भी रिपोर्ट की थी। किन्तु उसने पीछा नहीं छोड़ा तथा अब इस वारदात को अंजाम दे दिया।
14 साल की लड़की से इश्क लड़ा बैठा 2 बच्चों का बाप, एकतरफा प्रेम में उठाया ये खौफनाक कदम
Previous Articleपड़ोसी राज्य के उपभोक्ताओ को भी भाया सी मार्ट
Next Article भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी बैठक
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.