Home » इस जगह पर फिर पलटी कानपुर पुलिस की गाड़ी…लेकिन इस बार…जो हुआ वो…
देश

इस जगह पर फिर पलटी कानपुर पुलिस की गाड़ी…लेकिन इस बार…जो हुआ वो…

झांसी। जब भी जेहन में कानपुर पुलिस का ख्याल आता है तो उसके साथ-साथ वह पलटी हुई गाड़ी भी यकायक याद आ ही जाती है। क्योंकि गाड़ी पलटने के बाद ही गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर कानपुर पुलिस की गाड़ी पलट गई, लेकिन इस बार दरोगा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक
झांसी में एक मामले में दबिश देने आयी कानपुर पुलिस टीम की गाड़ी शनिवार की सुबह जनपद की सीमा के मोंठ थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पांच पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायल दरोगा को मृत घोषित कर दिया। मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कानपुर स्थित चकेरी थाने की पुलिस झांसी में किसी मामले में दबिश के लिए आ रही थी। अभी उनकी गाड़ी झांसी-कानपुर हाईवे स्थित भुजौंद गांव के पास सुबह करीब पांच-छह बजे के समय पहुंची थी कि तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके चलते घटना के दौरान कार में सवार पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। यहां मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल हुए दरोगा मनोज पाटिल को मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement