रायपुर। जिले मे वर्मी कंपोस्ट की सभी सहकारी समिति में सुचारू रूप से उठाव रासायनिक खाद एवम बीज की भी आवश्यकता अनरूप भंडारण खरीफ फसल की तैयारी हेतु किसान जोर सोर से लगा हुआ है। किसान अपनी खेतो कि जुताई कर खाद बीज का भी उठाव प्रारम्भ कर दिए है।सभी सहकारी समितियों में पर्याप्त भंडारण खाद एवम बीज की है किसान अपनी सुविधा अनुसार उठाव भी कर रहे है ।वर्मी कंपोस्ट की भी उठाव किसान कर रहे है जो भाजपा वाले किसानों को भ्रमित कर जो दुष्प्रचार कर रहे है वो निराधार है,वे वर्मी की गुणवत्ता एवम जबरन किसानों को वर्मी कंपोस्ट देने की जो बात कर रहे है, ऐ से बोल कर गुमराह कर रहे है। वे वास्तव मे उन स्वसहायता समूह की बहनों का अपमान है,उनके श्रम का अपमान है वे बहने बहुत मेहनत कर वर्मी कंपोस्ट तैयार कर रहे है उसका अपमान करने का काम भाजपा के लोग कर रहे है । श्री भुपेश बघेल जी कांग्रेस की सरकार किसानों का लोगो की स्वास्थ्य का खयाल रख कर वर्मी कंपोस्ट बनवाने का कार्य कर रहे है ।आज केंद्र सरकार रासायनिक खाद का भी मांग के अनुपात में बहुत कम खाद दिए है ।इस स्थिति में वर्मी कंपोस्ट एक विकल्प के रूप में काम आएगा। रायपुर जिले के समस्त सहकारी समितियों में खाद बीज एवम वर्मी कंपोस्ट की भंडारण है ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो राम ने विभिन्न सहकारी समितियों का निरीक्षण कर किसानों से मिलकर चर्चा किये जिसमे सभी किसान भाई वर्मी कंपोस्ट लेने की बात कहे आज उरला सहकारी समिति,कुम्हारी,धरसींवा,सिलयारी,अभनपुर, का निरीक्षण कर जानकारी लिए भ्रमण के दौरान बिरगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी,धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,कन्हैया यादव महामंत्री ,गोविंद ध्रुव,किसान गैदु साहू,रंगुलाल निषाद,पुनीत साहू,बोध राम साहू,सेवक राम साहू,विकास चंद्रवंसीय,प्रदीप गोस्वावमी, उपस्थित रहे।
What's Hot
रायपुर जिले के खाद एवं बीज के भंडारण का अवलोकन करने जारी निर्देश : उधोराम वर्मा
[metaslider id="184930"
Previous Articleदुर्गकोंदल में मुख्यमंत्री की घोषणायें
Next Article भानुप्रतापपुर विश्राम गृह में समीक्षा बैठक शुरू…
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













