
राजिम। शा. उच्च.माध्यमिक शाला पांडुका में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी थे । मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करते हुए कहा कि स्कूल में जो भी होमवर्क दिया जाता है उसे पूरा कर स्कूल के अनुशासन का पालन करते हुए, अपने गांव एवं देश का नाम रोशन करें। पांडुका हायर सेकंडरी स्कूल का इतिहास बहुत सुंदर है जंहा से पढ़कर बच्चे आई.ए.एस.,तहसीलदार, इंजीनियर, सहित बड़े शासकीय पदों का निर्वहन कर रहे हैं।इस अवसर पर नवप्रवेसी छात्रों का तिलक लगाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया, और साथ ही सभी छात्र छात्रों को गनवेश , पुस्तक वितरण किया गया। इस अवसर पर, शाला विकास समिति अध्यक्ष खोवा लाल शर्मा,संस्था के प्राचार्य, शिक्षकगण, पंचायत जनप्रतिनिधियों औऱ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।













