Home » छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने किया पदभार ग्रहण, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार
छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने किया पदभार ग्रहण, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति जताया आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में 21 जुलाई को मध्यान्ह में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मंत्री श्री भगत ने श्री बाबरा को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उपस्थित मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं और बधाई दी। श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने पद ग्रहण पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कभी पीछे नहीं रहेंगे और अपने पद के कार्यों को बेहतर तरीके से करेंगे। श्री बाबरा ने अपने सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया।

Advertisement

Advertisement