रायपर। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि शराब बंदी की घोषणा कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता को चुनावी आमसभा में अपने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं को कहा था कांग्रेस की सरकार बनने पर शराब से छत्तीसगढ़ की दुर्दशा निश्चित तौर पर पहले ही दिन खत्म हो जाएगी। लगभग 2 वर्ष होने जा रहा है कांग्रेस की सरकार को शराबमय छत्तीसगढ़ को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लॉकडाउन में सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले, मजदूर प्रतिदिन खाने कमाने वाले लोग अपना काम बंद करके लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की सरकार राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब बेचकर छत्तीसगढ़ को नशामय बना रहा है। यही समय है कोरोना काल में आम आदमी अपना जीवन यापन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, ऐसे समय का लाभ लेते हुए शराब बंदी की घोषणा 15 अगस्त 2020 को करना चाहिए। छ.ग.को नशामुक्त शराबबंदी की घोषणा करने से छत्तीसगढ़ के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही घोषणा कर कार्यान्वित करने वाले मुख्यमंत्री जब तक दुनिया और छत्तीसगढ़ है तब तक यशस्वी हो जायेगे और स्वर्ण अक्षरों से इतिहास में जगह मिलेगा। ऐसा अवसर करोड़ों में एक को मिलता है।
Related Posts
Add A Comment