Home » चचेरी बहन को अकेला देख बदली युवक की नीयत…बना डाला हवस का शिकार… अब…
क्रांइम छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

चचेरी बहन को अकेला देख बदली युवक की नीयत…बना डाला हवस का शिकार… अब…

रायपुर। भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन कुछ दिनों बाद आने वाला है, वही इस पर्व के दिन बहन अपने भाई से रक्षा करने का वचन लेकर रक्षा सूत्र बांधती है, लेकिन एक कलयुगी भाई ने अपने ही बहन को हवस का शिकार बनाया है। पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है जहाँ पीडि़ता की शिकायत के बाद अर्जुनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरसी निवासी चम्मन पिता संजय साहू की चाचा की बेटी नेे अर्जुनी थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम विवाह किया था। वहीं आरोपी चम्मन ने उनको फोन कर तीजा लेने आने की बात कही और बहन के घर आ गया, जहां उसकी बहन अकेली थी, इसी बात का फायदा उठाकर कलयुगी भाई ने अपने ही बहन के इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। पति के आने पर पीडि़ता ने आप बीती बताई, जिसके बाद इसकी शिकायत अर्जुनी थाना में की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी चम्मन लम्बे समय से अपने चाचा की बेटी के उपर गंदी नीयत रख रहा था। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 452, 376, 506 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement