Home » कांग्रेस राज्यपालों से दुरुपयोग कराकर संवैधानिक संकट पैदा करने की परंपरा शुरू की, आज उसी परंपरा ने कांग्रेस को मटियामेट कर रहा है, राजस्थान के राज्यपाल को विधानसभा बुलाने के लिए राष्ट्रपति हस्तक्षेप करें, छसपा ने भेजा ज्ञापन…
छत्तीसगढ़ देश राजस्थान राज्यों से

कांग्रेस राज्यपालों से दुरुपयोग कराकर संवैधानिक संकट पैदा करने की परंपरा शुरू की, आज उसी परंपरा ने कांग्रेस को मटियामेट कर रहा है, राजस्थान के राज्यपाल को विधानसभा बुलाने के लिए राष्ट्रपति हस्तक्षेप करें, छसपा ने भेजा ज्ञापन…

रायपर। राज्य आंदोलनकारी छ.स.पा., प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि राज्यपालों की नियुक्ति केंद्र में जो पार्टी सत्ता में रहती है उनके वृद्ध नेता को सक्रिय राजनीति से दूर करना होता है उन्हें राज्यपाल बनाया जाता है। कांग्रेस ने राज्यपालों को सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया है। आज वही कांग्रेस अपने बताये एजेंटों की मार भाजपा के राज्यपालों से भुगत रही है। आज राजस्थान में राज्यपाल जी द्वारा केबिनेट के कहने पर विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं। उसका कारण केवल केंद्र सरकार का इशारा है। राज्यपाल मुख्यमंत्री के कहने पर आधी रात को विधानसभा बुला लेते हैं,वह केबिनेट के कहने पर विधानसभा नहीं बुलाना भाजपा की केंद्र सरकार का एजेंट के अनुसार कार्य करना है। लोकतंत्र में केवल राज्यपाल ही नहीं आईएएस, आईपीएस, सेकेट्री भी चुने हुए मंत्रियों के अनुरूप अवैध कार्य खुलेआम करते हैं और लोकतंत्र की दुहाई देने वाले दुहाई देते रह जाते हैं। श्री दूबे ने कहा कि डॉ. रमन सरकार में अनिल टुटेजा फरार थे। नान घोटाला के हजारों करोड़ के भ्रष्टाचारी अपराधी को भूपेश सरकार में सत्ता की नाक यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य है। राजस्थान के राज्यपाल को अपनी गलती सुधार कर तत्काल विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए। आज छसपा अध्यक्ष अनिल दुबे ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर राजस्थान के राज्यपाल द्वारा संवैधानिक संकट खड़ा करने पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement