पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. जुनैद खान ने विराट कोहली को सभी फॉर्मेट में विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. जुनैद ने कहा कि कोहली की निरंतरता उन्हें बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन से आगे रखती है. हालांकि जुनैद ने कहना है कि 2012 में विराट कोहली की बल्लेबाजी औसत थी. जुनैद ने कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. अगर आप किसी से पूछेंगे तो वह कहेंगें कि बाबर आजम, जोए रूट, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ इस समय विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन इन सभी से ऊपर कोहली हैं क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में ही शानदार रहे हैं. 2012 में भारत में हुई वनडे सीरीज में जुनैद ने कोहली को तीन बार आउट किया था. इस पर उन्होंने कहा, उस दौरे से पहले मैं फैसलाबाद में क्रिकेट खेल रहा था. मैं एक दिन में 35-40 ओवर फेंक रहा था जिससे मुझे सीरीज के लिए जरूरी लय मिल गई थी. मैं उस सीरीज से वनडे में वापसी कर रहा था. भारत जाने से पहले मैं सोच रहा था कि यह मेरे लिए वापसी का एक मात्र मौका है. जुनैद की बदौलत पाकिस्तान की टीम 2012 में इंडिया को 2-1 से मात देने में कामयाब रही थी. उन्होंने कहा, मैं टेस्ट टीम में स्थायी था लेकिन मुझे वनडे में वापसी करनी थी. दूसरी बात यह थी कि मैं जानता था कि वापसी के लिए मुझे भारत के खिलाफ विकेट लेने होंगे. 24 गेंदों के अंदर जुनैद खान ने विराट कोहली का तीन बार विकेट लिया था. जुनैद ने कहा, “मैंने पहली गेंद उन्हें फेंकी वो वाइड थी. अगली गेंद पर वो बीट हो गए. मैंने सोचा कि वह कोई आम बल्लेबाज है. इसके बाद मुझे लय मिली. विराट ने सीरीज से पहले मुझसे कहा था कि यह भारतीय पिचे हैं और यहां गेंद ज्यादा स्विंग या सीम नहीं होती मैंने कहा था कि देखते हैं क्योंकि मैं अच्छी खासी लय में था.” (एजेंसी)
इस गेंदबाज ने की विराट की तारीफ, कहा-दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज…
July 27, 2020
31 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • देश • राज्यों से • विदेश
जाकिर हुसैन नहीं रहे, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
December 16, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024