Home » एमपी बोर्ड : कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
Breaking देश मध्यप्रदेश राज्यों से

एमपी बोर्ड : कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार को दोपहर तीन बजे हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध-मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए। इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम 68.81 फीसदी रहा, जो पिछले साल की तुलना में करीब साढ़े तीन फीसदी कम है। हर साल की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। जारी परिणाम के अनुसार नियमित विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम 68.81 फीसदी रहा, जिसमें छात्राएं 73.40 फीसदी पास हुईं, जबकि 64.66 फीसदी छात्र सफल रहे। वहीं, प्राइवेट विद्यार्थियों का परीक्षा परिमाण 28.70 फीसदी रहा। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement