Home » मुख्य सचिव मण्डल ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुख्य सचिव मण्डल ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस

रायपुर। मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल ने आज यहां चिप्स कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में विभिन्न जिलों में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने गोधन न्याय योजना के गोबर विक्रेता किसानों और पशुपालकों को 5 अगस्त को किए जाने वाले पहले भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य सचिव ने विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, सुरक्षा और बचाव के उपायों की भी समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार पिंगुआ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह, सहकारिता सचिव प्रसन्ना आर., मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और नगरीय विकास विभाग के सचिव अलमेलमंगई डी. सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement