नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राज्यसभा के दो सांसदों के निधन के बाद खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश और केरल में खाली हुई दोनों सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव करने का फैसला लिया गया है।
बता दें, पिछले दिनों यूपी से राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा और करेल से राज्यसभा सांसद वीरेंद्र कुमार का निधन हो गया था। (एजेंसी)