Home » छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की पूरे प्रदेश में धूम-उधो वर्मा
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की पूरे प्रदेश में धूम-उधो वर्मा

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के खेलों को प्रोत्साहित करने पूरे प्रदेश में लगभग 13 खेलों का प्रतियोगिता जोर शोर से चल रहे हैं। जिसमें खो खो कबड्डी पिटूल भौंरा बाटी, फुगड़ी, गिल्ली डंडा, लंबी कूद ,दौड़ ,रस्साकशी गेड़ी दौड़, संकली आदि खेलों का आयोजन राजी युवा मितान क्लब के माध्यम से सभी उम्र के बच्चे जवान, बुजुर्ग हिस्सा ले रहे हैं । गांव में होने के बाद जो उनका हुआ जोन के बाद अभी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद हो रहे हैं जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे सभी वर्ग के प्रतिभागी भाग ले रहे। खास बात यह है कि 18 से ऊपर के प्रतिभागियों में भी जोश खरोश से भाग ले रहे हैं । सभी ने यह आयोजन लगातार होने की मांग कर रहे हैं । ऐसे आयोजन से उत्सव का रूप ले रखा है मुख्यमंत्री का जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ी त्यौहार छत्तीसगढ़ी व्यंजन को बढ़ावा दिया अब छत्तीसगढ़ी खेल जो विलुप्त हो रहे थे उसको संजोकर नई पीढ़ी के बच्चों को भी सीखने एवं खेलने अवसर देकर लोगों में रोमांच पैदा कर दिए हैं । इससे ग्रामीण प्रतिभा का भी मूल्यांकन हो पाएगा वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाएंगे। इस आयोजन के लिए उधों वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने भूपेश बघेल को आभार प्रकट किए हैं वह स्वयं धरसीवा पहुंचकर प्रतिभागियों से मिलकर खेलों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया जाने एवं मिलकर उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

Advertisement