
रायपुर। गोस्वामी सर एंड साहू सर सैनिक स्कूल कोचिंग क्लासेस के बच्चों को आज दिनांक 12 नवंबर 2022 समय सुबह 7.00-8.00 को नौसेना से रिटायर्ड पूर्व सैनिक आरके साहू द्वारा सैनिक स्कूल की तैयारी कर रहे बच्चों को फिजिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत निःशुल्क ट्रेनिंग दी गई । इस अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला एवं आरके साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की पढ़ाई के साथ साथ सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत को ही सफलता का एकमात्र साधन कहा। इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री डी पी गोस्वामी ,सी के साहू ,अनिकेता मैडम ने बताया कि संस्था का हमेशा यही उद्देशय रहा है कि बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास हो इसलिए समय समय पर ऐेसे विभिन्न आयोजन संस्था करती है।