रायपुर। कल शुक्रवार दिनांक 11 नवंबर को आफिसर्स क्लब डंगनिया रायपुर में शाम 5 बजे छगवि कंपनी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों संगठनों की संयुक्त बैठक अभियंता संघ के महासचिव इंजीनियर मनोज वर्मा के आव्हान पर आयोजित हुई। श्री वर्मा ने बताया कि इस बैठक में पीएन सिंह संरक्षक एआईपीईएफ, मोहन एंटी बीएएमएस, सुधीर नायक महामंत्री फेडेरेशन इंटक, रामभाउ इंटक, डीके बिसेन प्रांतीय उपाध्यक्ष जनता यूनियन, समीर पांडे प्रांतीय कानूनी सलाहकार पत्रोपाधि अभियंता संघ, पीके सोनी फेडेरेशन, आरके बंछोर, व्हीके तिवारी, आरके चंद्राकर, एसके शर्मा एवं बड़ी संख्या में सभी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कर्मचारियों-अधिकारियों के हित में लिए गए पूर्व निर्णय जैसे प्रमोशन, नया भर्ती, पांच कंपनियों के 3 कंपनी करने, नया पावर प्लांट की घोषणा पर सधन्यवाद बधाई दी गई। एवं पुरानी पेंशन योजना को शीघ्र लागू करवाने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इस संबंध में संयुक्त संगठनों का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से ओपीएस स्कीम अतिशीघ्र लागू करवाने की मांग पूर्ण करवाने हेतु मुलाकात करेंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि विद्युत संशोधन विधेयक 2022 के माध्यम से बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीय समन्वय समिति विद्युत कर्मचारी-अधिकारी के आव्हान पर दिनांक 23 नवंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में बिजली सेक्टर बचाओ भारत बचाओ रैली में छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी के कर्मचारी अधिकारी संगठनों के सदस्य अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होंगे।
Related Posts
Add A Comment