Home » सहारा से बेसहारा हुए निवेशकों के लिए आगे आई जोगी कॉंग्रेस…
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़

सहारा से बेसहारा हुए निवेशकों के लिए आगे आई जोगी कॉंग्रेस…

रायगढ़ । जोगी कांग्रेस ने सहारा इंडिया द्वारा किए गए अपराधों और सरकार की मिलीभगत को लेकर गली-गली चौपाल लगाना प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में आज आई.टी.आई कॉलोनी वार्ड नंबर 24 में जोगी कांग्रेस ने निवेशकर्ताओ और आम लोगों की चौपाल लगाई। जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने आम निवेशकर्ता आम लोगों की शिकायत थाना प्रभारी के नाम से लिखकर संबंधित थाना में दिए जाने को लेकर कार्रवाई की। इस चौपाल में बताया गया कि अब जोगी कांग्रेस पूरे विधानसभा में ऐसी चौपाल लगाकर समस्त निवेशकर्ताओं से अपील करेगी कि सहारा इंडिया के अभियुक्तों को अब खुला मैदान नहीं देना है। सभी एक जोगी कांग्रेस के मंच से अपने अधिकार की लड़ाई में भागीदार बने। सहारा इंडिया की अपराधी जेल में जाएंगे और लोगों का रुपया भी मिलेगा। सेबी में सहारा इंडिया की सोसाइटीयों का कोई रूपया नहीं है। सोसाइटियों से सेबी का कोई नाता नहीं है। यहां तक कि सहारा की सोसाइटीयों में कोई रुपया जमा नहीं है। परंतु लोगों को सोसायटीओं का बाउन्ड फर्जी सील हस्ताक्षर,मोनो लगाकर दे दिया गया है। जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कहा कि अब यह लड़ाई सड़क से सदन तक चलेगी। जब तक अपराधियों को जेल नहीं भेजेंगे और सहारा इंडिया से रुपया नहीं ले लेंगे तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement