राजिम : गरियाबंद जिला की विभिन्न गांवों से एक महिलाओं की प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमति लक्ष्मी से उनके निवास पर मुलाकात किया। महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के गरियाबंद जिला में आगामी भेंट मुलाकात कार्यक्रम की जानकारी ली। इस अवसर पर श्रीमती साहू ने महिला प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के छतीसगढिया मुख्यमंत्री जी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आगामी 20 नवंबर को गरियाबंद जिला के बिन्द्रानवागढ़ और राजिम विधानसभा क्षेत्र में दो दिन रहकर क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगे।क्षेत्र की विभिन्न विकास कार्यों के सौगात देते हुए, प्रसाशनिक कार्यो की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री जी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आम जनता से सीधे संवाद करेंगे।