रायपुर। नगर संभाग पूर्व रायपुर कार्यालय परिसर में आज दिनांक 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की उद्देशिका का समृद्धि वाचन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगर संभाग पूर्व रायपुर के कार्यपालन अभियंता बिम्बीसार नागार्जुन द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रति भेंट की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से नगर संभाग पूर्व रायपुर के अंतर्गत कार्यरत सहायक यंत्रीगण यशोदा रौतिया, वायके नामदेव, प्रशांत बांते, एचएस प्रसाद, टीआर कोसरिया एवं एके चक्रवर्ती तथा कनिष्ठ यंत्रीगण सुश्री नीलम पोया, अश्वनी कुर्रे, अनिल वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, प्रिंस मेश्राम एवं अन्य कार्यालय सहायक, विद्युत कर्मचारी व ठेका कर्मी भारी संख्या में उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment