रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यहां अचानक एक छुईखदान धंस गया है। इस संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस्त जिला मुख्यालय जगदलपुर से 11 किमी दूर ग्राम मालगांव में छुईखदान धंसक गई जिससे 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई ग्रामीणों के फंसे होने की खबर मिली है। बहरहाल घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक दो ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
[metaslider id="184930"












