जैसलमेर। सियासी संकट के चलते जैसलमेर के सूर्यगढ़ में रह रहे कांग्रेस विधायक ईद के पर्व के बाद आज रक्षाबंधन का पर्व भी मना रहे हैं. सूर्यगढ़ में रक्षाबंधन की झलकियां ये संदेश दे रही है कि सियासत रिश्ता तोड़ती ही नहीं जोड़ती भी है. ऐसी ही एक झलकी देखने को मिली जब विधायक रीटा चौधरी ने संयम लोढा को राखी बांधी. इस पर दस्तूर के तौर पर संयम लोढा ने रीटा चौधरी को 500 रुपए दिए. तब रीटा ने कहा कि भाईसाहब 1 रुपए दीजिये बस तो संयम लोढा ने कहा कि ये भाई का हक है. उसके बाद रीटा चौधरी ने माथे के लगा नोट रख लिया. ऐसे में वाकई ये कांग्रेस की किलेबंदी की खूबसूररत तस्वीर है.
महिला विधायकों ने होटल में ही पुरुष विधायकों को रक्षा सूत्र बांधें
वहीं इस दौरान कांग्रेस की एक दर्जन महिला विधायकों ने होटल में ही पुरुष विधायकों को रक्षा सूत्र बांधें. साथ ही महिला विधायायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई मंत्रियों के भी रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की. इस दौरान विधायकों ने एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दी और हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया. आज सुबह शुभ मुहुर्त में विधायकों के रक्षा सूत्र बांधें गए.
सीएम गहलोत देंगे लजीज भोजन:
रक्षाबंधन के पर्व पर सीएम गहलोत की ओर से सभी विधायकों को होटल में ही आज लंच में खास तरह के पकवान दिए जाएंगे होटल प्रबंधन को इसके निर्देश दिए गए हैं. दूसरी ओर रक्षाबंधन के पर्व पर परिवार से दूर होने पर विधायकों में मायूसी भी है. लेकिन महिला विधायकों और पुरुष विधायकों ने फोन कॉल करके और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिजनों के साथ रक्षाबंधन के पर्व की खुशियां साझा की और जल्द ही उनके बीच आने की बात कही. (एजेंसी)
Related Posts
Add A Comment