रायपुर। श्री सांई दर्शन आवासीय समिति सांई नगर जोरा के बैनरतले समिति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी हीराबेन मोदी के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। मृतात्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उनके सादगी परस्त शतायु जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया। श्रद्धांजलि सभा में अमित सिंह अध्यक्ष, डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, सुरेश सोनी, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, छोटेलाल ठाकुर, त्रिभुवन सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश चंद्राकर, श्रीमती द्रौपदी सूर्यवंशी, रंजीत मोदी और डी सुरेश राव आदि शामिल रहे।
Previous Articleसांई नगर जोरा में हर्षोल्लास के साथ हुई भारत माता की आरती
Related Posts
Add A Comment