Home » बहू की आजादी पर सास को बार-बार दखल देना पड़ा महंगा…, रोक-टोक से परेशान बहू ने उठाया यह कदम…
क्रांइम देश राजस्थान

बहू की आजादी पर सास को बार-बार दखल देना पड़ा महंगा…, रोक-टोक से परेशान बहू ने उठाया यह कदम…

जयपुर। एक सास को अपनी बहू की आजादी में बार-बार दखल देना महंगा पड़ गया। रोक टोक से परेशान हो बहू ने मूसली से हमला कर सास को मौत के घाट उतार दिया। सास की हत्या करने के बाद बहू घर से बाहर आई को पड़ोसियों से बोली कि उसकी सास को कुछ लड़के मार रहे है। जब लोग अंदर गए तो वहां कोई नहीं था और उसकी सास का शव बेड पर पड़ा हुआ था। यह मामला जयपुर के विद्याधर नगर का है। बताया जा रहा है कि बहू निशा कई दिन से सास की हत्या की साजिश रच रही थी। हत्या से पहले निशा ने कई बार क्राइम सीरियल देखकर हत्या का प्लान बनाया, जिसके बाद उसने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement