रायपुर। आज से विगत 25 वर्षों पूर्व उन दिनों जब साईं नगर जोरा को बसाने और विकसित करने की परिकल्पना की जा रही थी तब यह विशेष रूप से पुरानी पीढ़ी के मन में विचार आया कि क्यों न इस क्षेत्र की बसावट के साथ ही साथ प्रवेश द्वार के पास साईं मंदिर को भी निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि आगामी भविष्य में आने वाली पीढ़ी भी साईं बाबा के दर्शनों के साथ-साथ संस्कारवान भी हो सके। इसीलिए इस मंदिर का नामकरण भी ” श्री साईं दर्शन मंदिर ” रखा गया। यह मंदिर अब साईं नगर का लैंड मार्क बन गया है साथ ही साथ आसपास के अनेकों गांव, कॉलोनी और यहां तक की नया राजधानी से भी जनमानस साईं दर्शन का लाभ लेने के लिए आए दिन आते ही रहते हैं। हालांकि पिछले ढाई दशकों पूर्व इस मंदिर का निर्माण हुआ था इसलिए वर्तमान में यह मंदिर कहीं-कहीं से क्षतिग्रस्त भी होने लगा है इसकी चिंता के चलते शहर के साईं भक्तों और प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से भी साईं मंदिर का समय सीमा में जीर्णोद्धार और विस्तार करने के लिए छोटे से साईं नगर की ओर से अपील की जा रही है। स्थापना दिवस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने में चंद्रशेखर राव और उनके पिताजी, विमल नागर, धीरज मोदी, वरुणेंद्र यादव, अमित सिंह, देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, इंद्र कुमार ठाकुर, सुब्रमण्यम, डॉ अजय कोस्टा, रंजीत मोदी, मोहित यादव, डी सुरेश राव और जगदीश यादव, सुभाष मौर्य, शिवकुमार सिन्हा, बंगाली दादा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर साईं बाबा के भजन, आरती और उसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।
साईं मंदिर का 25 वर्ष हुए पूरे, साईं नगर जोरा में मनाया गया स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति
January 16, 2023
55 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • देश • राज्यों से
ई-श्रम पोर्टल: असंगठित श्रमिकों का विश्व का सबसे बड़ा डेटाबेस
December 22, 2024
Breaking • देश • राज्यों से • हेल्थ
सर्दियों में वरदान से कम नहीं इस मसाले का पानी
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024
गगनयान मिशन में इसरो की एक और उपलब्धि
December 15, 2024
बेहद ही खास है मार्गशीर्ष पूर्णिमा…इन राशि के लोगों को होगा लाभ
December 15, 2024