Home » हम आपके है कौन…के 26 साल पूरे , धक-धक गर्ल ने शेयर की तस्वीर…
मनोरंजन

हम आपके है कौन…के 26 साल पूरे , धक-धक गर्ल ने शेयर की तस्वीर…

डायेक्टर सूरज बडज़ात्या की ब्लॉक बस्टर फिल्म, हम आपके हैं कौन को बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में शामिल किया जाता है. आज भी ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में सबसे टॉप पर है. माधुरी दीक्षित और सलमान खान के केमिस्ट्री इस फिल्म में फैंस को इतनी पसंद आई की आज भी ये जोड़ी उनकी फेवरेट बनी हुई है. आपको बता दें कि फिल्म हम आपके हैं कौन ने आज अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म साल 1994 में रिलीज़ हुई थी. अब ऐसे में फिल्म की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हाल ही में हम आपके हैं कौन के 26 साल पूरे होने की खुशी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. माधुरी ने सलमान खान के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसमें पहले और अब की तस्वीर शामिल है. इस तस्वीर के साथ धक-धक गर्ल ने कैप्शन दिया है- यकीन नहीं होता कि हम आपके हैं कौन को 26 साल हो चुके हैं. उन मज़ेदार लम्हों को याद करते हुए, लाजवाब टीम की मेहनत की वजह से फिल्म का हर सीन बिल्कुल परफेक्ट रहा. आज भी इस फिल्म को दर्शक देखते हैं और एंजॉय करते हैं. बहुत बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्यार. सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा फिल्म हम आपके हैं कौन में मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे. वहीं फिल्म के 26 साल पूरे होने की खुशी में प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शंस ने भी ट्वीट किए हैं. प्यार और परिवार को एक साथ दिखाने वाली फिल्म. एक ऐसी फिल्म जो करोड़ों दिलों पर राज करती रही है. आज उसने 26 साल पूरे कर लिए हैं. बिना किसी शर्त के हम आपके हैं कौन को इतना प्यार करने के लिए आपका धन्यवाद. (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement