Home » रायपुर में टीम इंडिया की शानदार जीत, वनडे सीरीज पर किया कब्जा
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

रायपुर में टीम इंडिया की शानदार जीत, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जा रहा था। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी था। रोहित ने अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने दूसरा वनडे मैच जीता। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी वनडे सीरीज पर कब्जा किया। रायपुर स्डेडियम की पिच ने भारतीय टीम का पूरा साथ दिया। अगर देखा जाए तो साफतौर से गेंदबाजों को काफी मदद मिली। इस मैच में शमी की गेंदबाजी रफ्तार के सामने कीवियों ने घुटने टेक दिए। शमी ने इस मैच में तीन विकेट झटके और आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड दिया। तो वहीं हार्दिक, सुंदर ने दो दो विकेट झटके साथ ही कुलदीप, शार्दुल और मो. सिराज ने एक एक विकेट अपने नाम किया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तो वहीं ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने रोहित का साथ देकर क्रिज पर डटे रहे। भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 114 वनडे मैच खेले गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आंकड़ों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। भारतीय टीम ने जहां 56 वनडे जीते हैं, वहीं कीवी टीम ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि 1 मैच टाई रहा। भारतीय टीम इस समय जीत के मामले में न्यूजीलैंड से 6 मैच आगे है।

Advertisement

Advertisement