Home » प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने इस शख्स ने की थी खास तैयारी…लेकिन…अरे यह क्या हो गया…
दिल्ली देश राज्यों से विदेश

प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने इस शख्स ने की थी खास तैयारी…लेकिन…अरे यह क्या हो गया…

नई दिल्ली। ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए उसने अपने पूरे घर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया था। उसने अपने पूरे घर को सजाने के लिए मोमबत्तियों और गुब्बारों का इस्तेमाल किया। उसने प्रेमिका को घर लाने से पहले मोमबत्तियां भी जलाईं। इस दौरान, प्रेमिका इस विशेष अवसर के लिए तैयार हो रही थी। जैसे ही युवक अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया, उसने देखा कि घर में आग लगी हुई है। दरअसल, युवक ने मोमबत्तियों के पास टी लाइट जलाई। जिसके कारण उनमें आग लग गई। इस घटना की जानकारी दक्षिण यॉर्कशायर के अग्निशमन विभाग ने फेसबुक पर साझा की है। हालांकि, इन घटनाओं में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। और भले ही लड़के का घर जला दिया गया था, लेकिन जब उसने लड़की को प्रस्ताव दिया, तो उसने हां कहा…। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement