आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे – रायपुर कलेक्टर श्रीमान सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जी। इस कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय की धर्मपत्नी डॉ रश्मि भूरे भी उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त श्री विनोद कुमार उपस्थित थे। अन्य विशेष अतिथि के रूप में रायपुर के अपर कलेक्टर श्रीमान बीसी साहू, राखी ग्राम के सरपंच उप सरपंच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राखी के प्राचार्य और उपप्राचार्य भी इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना तथा स्वागत की औपचारिकताओं के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान बी एस अहिरे के द्वारा स्वागत भाषण और विद्यालय की गतिविधियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। पूरे वर्ष भर की सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल कूद संबंधी गतिविधियों के लिए पुरस्कारों और प्रमाण पत्रों का वितरण इस कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ।




वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ का राज गीत, पंजाबी, गुजराती, छत्तीसगढ़ी आदिवासी राजस्थानी गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। छत्तीसगढ़ी नृत्य डारा लोर गे हे, पंजाबी गिद्धा, आदिवासी नृत्य निहुरी निहुरी ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे मुन्ने छात्रों के द्वारा गुनगुना रे और बंदे हैं हम उसके इस गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टूटी बाजूबंद री लूम इस राजस्थानी गीत ने दर्शकों को भी थिरकने पर बाध्य कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत माय भवानी तथा आरम्भ है प्रचंड नृत्य से दर्शक रोमांचित हो उठे। ढोलक नाटक तथा अच्छी आदत स्वच्छ हाथ आओ करें एक बेहतर शुरुआत इन दोनों नाटकों में छात्रों ने भ्रष्टाचार की समस्या और नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित किया। योग नृत्य में प्रस्तुत किए गए पिरामिडों और मुद्राओं को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे थे। विद्यालय के आर्केस्ट्रा समूह की और मानवता के मन मंदिर गीत की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रहीं। छोगारा तारा, सौदा खरा खरा और रीमिक्स नृत्य भी उच्च कोट्स के प्रदर्शन थे। मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए उनकी प्रतिभा के विकास पर बल दिया। छात्रों में छिपी हुई संभावनाएँ उन्हें भविष्य के महान कलाकार में परिणत कर सकती हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के उपायुक्त श्री विनोद कुमार जी ने छात्रों के मंच संचालन गीतों तथा नृत्य की प्रस्तुतियों को बहुत सराहा तथा उनकी क्षमता की संवर्धन की आवश्यकता को रेखांकित किया इस कार्यक्रम में लगभग 500 अभिभावक उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्रों के अलावा अन्य छात्रों ने भी दर्शक के रूप में अपनी उपस्थिति दी। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान बी एस अहिरे के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बड़े परिश्रम से छात्रों की प्रस्तुतियों हेतु उनका अभ्यास करवाया था तथा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के छात्रों भूमिका श्रेय, पूर्णिमा, अनिरुद्ध शर्मा तथा ग्रेसी साहू के द्वारा किया गया।