रायपुर। कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। आपको बता दें कि यहां कांग्रेस नेताओं के घर ईडी द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छत्तीसगढ़ कोयला लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में रेड मारी है। ईडी ने तफ्तीश के दौरान मिले सबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर 20 फरवरी को सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया दिया है। सोमवार सुबह करीब 5:30 से एटीके टीम रायपुर भिलाई समेत अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन करने के लिए पहुंच गई थी. बता दें, सर्च ऑपरेशन होने की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ से लेकर राजधानी दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में इस मसले को लेकर चर्चा और बयानबाजी शुरू हो गई। क्योंकि जिन 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ है उनमें से ज्यादातर लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए नेता और समर्थक हैं. हालांकि इस मसले पर जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि इस केस में बहुत पहले से तफ्तीश चल रही है। आज अचानक यह मामला प्रारंभ नहीं हुआ है. इस केस में अब तक सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी जैसे कई आरोपियों की गिरफ्तारी तक हो चुकी है। जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक खनन और ट्रांसपोर्टिंग के बाद अवैध तौर पर कई सरकारी आधिकारियों/नेताओं द्वारा लेवी लेने से जुड़े मामले में यह कार्रवाई हो रही है। इधर ईडी के छापामार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामन आ गई है और कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर प्रारंभ हो चुका है।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Previous Articleगरियाबंद के में 36 परिवारों के 175 सदस्यों का सामाजिक बहिष्कार अनुचित-डॉ दिनेश मिश्र
Next Article मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Related Posts
Add A Comment