रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसके पास से लाखों के नकली नोट बरामद किये गये है। पुलिस ने राज्य के महासमुंद बस स्टैंड से एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों से 500-500 के अलग अलग सीरीज के 888 नोट कुल 4 लाख 44 हजार का नकली नोट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने महासमुंद बस स्टैंड से तीनों लोगो को रंगे हाथों पकड़ा है। पूछताछ में एक अपचारी बालक, दूसरा सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधानसभा निवासी राम लखन कैवर्त 47 वर्ष, तीसरा लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव का रहने वाला पवन कुमार 43 वर्ष बताया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम मिला। जब पुलिस ने नोट चेक किया तो सभी नकली निकले। तीनों ने पुलिस को बताया कि, ओडिशा से 5 लाख रुपये नकली नोट लाने की बात बताई। 500 असली नोट के बदले 5000 हजार रुपये नकली नोट देते है। ये आरोपी 53 हजार के नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे। तीनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.