दिल्ली जल बोर्ड घोटाले के मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने ज्वॉइंट डायरेक्टर नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा घोटाला 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़ा है. इस मामले में एसीबी ने पिछले साल दिसंबर में केस दर्ज किया था. एसीबी ने जल बोर्ड के ज्वॉइंट डायरेक्टर नरेश सिंह को घोटाले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनसे पहले एसीबी ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था. बीते हफ्ते एसीबी ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें राजेंद्र नायर (ऑरम ई-पेमेंट का मालिक और डायरेक्टर), गोपी कुमार केडिया (ऑरम ई-पेमेंट का सीएफओ) और अभिलाष पिल्लई (फ्रेश पे सॉल्यूशन का डायरेक्टर और ऑरम ई-पेमेंट का अथॉराइज सिग्नेटरी) शामिल थे. एसीबी ने तीन दिन तक रिमांड में लेकर इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की थी. इसके बाद ही दिल्ली जल बोर्ड के ज्वॉइंट डायरेक्टर नरेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
Previous Articleमुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात, नन्हीं मोहनी के लिए साबित हुआ वरदान
Next Article भाजपा के B टीम ED के खिलाफ जंगी प्रदर्शन एवं घेराव
Related Posts
Add A Comment