रायपुर। लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे अनियमित कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा गूंजा। नियमितीकरण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि नियमितीकरण संबंध में कार्रवाई हो रही है, लेकिन समय सीमा बताना संभव नहीं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है। वहीं, अब खुद सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में कहा है कि नियमितीकरण की कार्रवाई जारी है।