Home » संकुल केंद्र पाहन्दा (अ) में मोहल्ला पढ़ई का दिख रहा व्यापक असर, राज्य गीत के साथ हो रही शुरुआत…
छत्तीसगढ़ राज्यों से

संकुल केंद्र पाहन्दा (अ) में मोहल्ला पढ़ई का दिख रहा व्यापक असर, राज्य गीत के साथ हो रही शुरुआत…

अमलेश्वर (पाटन)। आज पूरा विश्व, देश एवं प्रदेश कोरोना वायरस के कारण फैले वैश्विक महामारी कोविड–19 के कारण प्रभावित है। इसके कारण प्रदेश के सभी स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बन्द की स्थिति में है, ऐसे विषम परिस्थिति में पढ़ाई को अनवरत जारी रखने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, जिससे शिक्षकों के माध्यम से बच्चे घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन बहुत से बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं हो पाने तथा नेटवर्क की समस्या के कारण या पालकों द्वारा मोबाइल काम पर ले जाने के कारण समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में राज्य शासन द्वारा ऑफलाइन पढ़ाई की भी व्यवस्था की गई है।

इसके अंतर्गत पढ़ई तुंहर मोहल्ला, लाऊड स्पीकर स्कूल, जैसे नवाचारी वैकल्पिक व्यवस्था बच्चों के सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को आगे जारी रखने की गई है। इसके अंतर्गत अब बच्चों की स्कूली शिक्षा प्रभावित न हो एवम बच्चे पढ़ाई से जुड़े रहे इसलिए संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ स्कूलों में पढ़ई तुंहर मोहल्ला एवम लाऊड स्पीकर स्कूल मॉडल का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है एवम मोहल्ला पढ़ई तथा लाऊडस्पीकर स्कूल का व्यापक असर भी दिखने लगा है। संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ ग्राम अमलेश्वर डीह की जागरूक महिलाएं, कॉलेज छात्रा, संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा एवं शिक्षिका श्रीमती लालिमा चन्द्राकर से प्रेरित होकर बच्चों की पढ़ाई हेतु शिक्षा सारथी (वालिंटियर ) के रूप में आगे आयी हैं । ये शिक्षा सारथी अपने पारा मोहल्ला के बच्चों को अपने घर में ही केंद्र बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समय सारिणी बनाकर पढ़ा रही हैं साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपने मोबाइल भी बच्चों को उपलब्ध करा रही हैं। इस प्रकार सेवाभाव से विद्यादान कर रही हैं, संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा एवं शिक्षिका श्रीमती लालिमा चन्द्राकर के मार्गदर्शन में अमलेश्वर डीह में 9 मोहल्ला केंद्र बनाए गए हैं जहां शिक्षा सारथी एवम शिक्षकों के सहयोग से मोहल्ला पढ़ाई संचालित हो रही है। इनमें-केंद्र क्रमांक-1 में नेहा यादव, वंदना साहू, ग्रेसी साहू, केंद्र क्रमांक-2 में रेश्मि साहू केंद्र क्रमांक-3 में मधु साहू, ममता साहू, केंद्र क्रमांक-4 में प्रमिला साहू, केंद्र क्रमांक 5 में जानकी साहू, केंद्र क्रमांक-6 में तनु साहू, केंद्र क्रमांक-7 में गीतांजलि साहू, केन्द्र क्रमांक-8 में शिक्षिका आशा साहू, केंद्र क्रमांक-9 में संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा, मालती साहू शिक्षा सारथी (वालिंटियर ) के रूप में 80 बच्चों को पढ़ा रहे हैं जिसमें संस्था के शिक्षक- श्रीमती लालिमा चन्द्राकर, श्रीमती मंजू ठाकुर, श्रीमती आशा साहू सहित प्रधानपाठक प्रदीप कुमार सिन्हा का विशेष सहयोग मिल रहा है। संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने मोहल्ला पढ़ई में शिक्षा सारथी के रूप में सहयोग कर रहे जागरूक महिलाओं, छात्राओं एवम शिक्षकों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने बताया कि संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ अमलेश्वर, भोथली, मगरघटा, पाहन्दा, खम्हरिया, कुरुदडीह में भी मोहल्ला पढ़ई, एवं लाऊडस्पीकर स्कूल संचालित किया जा रहा है जिसमें पारा मोहल्ला के बच्चे जुड़कर पढ़ाई कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पढ़ाई करायी जा रही है। मोहल्ला पढ़ई एवम लाऊडस्पीकर स्कूल के लिए विशेष रूप से सरपंच, उपसरपंच, पंच, ग्राम पंचायत, समुदाय, शाला प्रबन्धन समिति के लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पीके एस. बघेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले, जिला नोडल अधिकारी श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्तमन, संजय वर्मा, डीएमसी सुरेंद्र पांडे, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे, सविता महिलांगे, आकांक्षा अग्रवाल, संकुल प्राचार्य जेपी पांडे, नीता गुप्ता बीआरपी संतोष महिलांगे, संकुल प्रभारी बीपी दुबे के मार्गदर्शन में ऑनलाइन एवम ऑफलाइन पढ़ाई हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!