रायपुर। महासमुंद लोकसभा सासंद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे को संसद में उठाऊंगा इस संबंध में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एन एम ओ पी एस के प्रदेश मिडिया प्रभारी डिलेश्वर साव ने महासमुंद लोकसभा सासंद चुन्नीलाल साहू से पेंशन बहाली के मुद्दे पर मांग पत्र सौंपकर विस्तृत चर्चा में सासंद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे को ससंद में अवश्य उठाऊंगा एवम् 2004 से बंद पुरानी पेंशन कर्मचारियों को मिलना चाहिए उसके लिए प्रयास करेंगे। विदित हो की पुरानी पेंशन बहाली के लिए पुरे देश में कर्मचारी एन एम ओपीएस के बैनर तले संघर्षरत है उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपिएस के बैनरतले पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी पेंशन के मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के कर्मचारी एनपीएस और निजीकरण के विरोध में संघर्षरत है आज अगस्त क्रांति के तृतीय दिवस पर महासमुंद लोकसभा सासंद के निवास मोंगरा पाली में जाकर प्रदेश मिडिया प्रभारी डिलेश्वर साव ने ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि राजेन्द्र साव उपस्थित थे। अगस्त क्रांति की आगाज महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया था आज से 17 अगस्त तक कर्मचारियों द्वारा सभी सासंद विधायक के समक्ष मांग पत्र रखकर पेंशन के मुद्दे को लोकसभा और विधानसभा के पटल में रखवाने का प्रयास किया जाएगा।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.