छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य भर से आए विभिन्न संगठनों के कर्मचारी, अधिकारियो के प्रतिनिधि भारी संख्या में राजधानी रायपुर के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की l छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शासन स्तर पर लंबित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित कर्मचारी,अधिकारियो ने ख़राब मौसम के बावजूद बरसते पानी में धरना स्थल बुढ़ापारा रायपुर में नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया l आयोजित सभा को संयोजक कमल वर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, राजेश चटर्जी, पी आर यादव, पंकज पाण्डेय, उमेश मुदलियार, अजय तिवारी, सत्येंद्र देवांगन, जी आर चंद्रा, रमेश ठाकुर, आदि ने सम्बोधित किया l सभा के पश्चात् कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर रायपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया l फेडरेशन की प्रमुख मांगे :- (1) लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण,साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एलबी संवर्ग की पूर्ण सेवा की गणना, वेतन विसंगति एवम् समस्त लाभ,शिक्षा विभाग संवर्ग,स्वास्थ्य विभाग संवर्ग,महिला बाल विकास, वन विभाग, पशुपालन सहित अन्य कर्मचारी विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए दिनांक 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट तत्काल सरकार को सौंपी जाए l (2) प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए l (3) कांग्रेस जनघोषणा पत्र अनुसार राज्य कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान दिया जाए साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित मांगों को पूरा किया जाए। (4) पुराना बस स्टैंड पंडरी, रायपुर को धरना स्थल घोषित किया जाएl कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक कमल वर्मा, पी आर यादव, चंद्रशेखर तिवारी, यशवंत वर्मा, सुनील नायक, आलोक जाधव, रितु परिहार, संतोष वर्मा, रामचंद्र तांडी, पितांबर पटेल, आदि के साथ भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
फेडरेशन के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी में जोरदार प्रदर्शन
March 19, 2023
515 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
निकाय चुनाव: प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी
December 21, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
नाबालिग आरोपी स्कूल के ही छत पर ले जाकर करता था रेप
December 21, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024
गगनयान मिशन में इसरो की एक और उपलब्धि
December 15, 2024
बेहद ही खास है मार्गशीर्ष पूर्णिमा…इन राशि के लोगों को होगा लाभ
December 15, 2024