अप्रैल महीने में भारत में स्कूलों का नया सेशन शुरू होता है। इसी के साथ ही छुट्टियों को लेकर भी बच्चों का इंतजार शुरू हो जाता है। अप्रैल महीने में कई त्योहार आ रहे हैं और इनके साथ शनिवार और रविवार को छुट्टी मुफ्त में मिल रही है। अप्रैल में गुड फ्राइडे, ईद, रमजान जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं जिससे बच्चों को लंबी छुट्टी मिल रही है। घूमने का प्लान कर रहे पेरेंट्स के लिए भी यह खुशखबरी है और बच्चे भी ये जानकर बहुत खुश होंगे।। देखें अप्रैल में स्कूल में कितनी छुट्टियां मिलेंगी।
स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की अप्रैल में मौज होने वाली है उन्हें लगातार कई दिन की छुट्टियां मिलने वाली है साथ ही इस महीने में 5 रविवार है और कई स्कूलों में शनिवार की छुट्टी भी की जा रही है। यहां देखें अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल को शनिवार है।
2 अप्रैल को रविवार की छुट्टी
4 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी
7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है।
8 अप्रैल को शनिवार ।
9 अप्रैल को रविवार की छुट्टी।
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर छुट्टी रहेगी।
15 अप्रैल को शनिवार है ।
16 अप्रैल को रविवार की छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल को रमदान की छुट्टी है ।
22 अप्रैल को ईद उल फितर के अवसर पर स्कूल बंद रहेगा।
23 अप्रैल को संडे है ।
29 अप्रैल को जानकी नवमी पर भी छुट्टी होती है ।
30 अप्रैल को संडे रहेगा।
अप्रैल 2023 में कितने दिन स्कूल रहेंगे बंद
अप्रैल महीने में 5 रविवार और 5 शनिवार आ रहे हैं जिसके चलते स्कूल बंद रहने वाले है । कई राज्यों में शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है जिसके कारण स्कूल लगातार कई दिन बंद रहने वाले हैं। अप्रैल में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, ईद भी है जिसके चलते बच्चे लंबी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। इस महीने बच्चों को 12 से 15 दिन की छुट्टियां मिलने वाली हैं।