बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के तेनाय थाना क्षेत्र के लखनपुर वार्ड नंबर 5 में एक युवक पर दबंगों का कहर जमकर टूटा है। मामूली विवाद के दौरान उसे बीच सड़क पर नग्न कर हाथ-पैर बांध बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां भीड़ तमाशबीन बनी रही। भीड़ में से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपका दिल दहल जाएगा। युवक श्याम सुंदर साह का अपने पड़ोसी राम भरोसे यादव के साथ विवाद हो गया। इसके बाद राम भरोसे यादव को इतना गुस्सा आ गया कि उसने श्याम सुंदर को पहले सड़क पर खींचकर पीटा फिर कुछ दबंगों व परिवार के लोगों की मदद से नग्न कर बांध दिया। इसके बाद उसकी लाठी-डंडे से घंटों जमकर पिटाई की। वारदात के दौरान युवक श्याम सुंदर साह लगातार रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन दबंगों ने लगातार उसकी पिटाई की। वहां लोगों की भीड़ चुपचाप तमाशा देखती रही। युवक लगातार रहम की भीख मांगता रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी दबंगों ने लगातार उसकी पिटाई की। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने पहल कर मामले को शांत किया। इसके बाद युवक को मुक्त कराया जा सका। घटना के संबंध में पीडि़त श्याम सुंदर साह ने राम भरोसे यादव एवं अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। (एजेंसी)
Previous Articleविशेष लेख : छत्तीसगढ़ में वाटर-एडवेंचर टूरिज्म की असीम संभावनाएं
Related Posts
Add A Comment