भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का इन दिनों बुरा हाल है. पिछले कई महीनों से देश मंहगाई की मार झेल रहा है. गंभीर आर्थिक सकंट से गुजर रहे इस मुल्क में महंगाई का आलम इस कदर है कि यहां की आवाम दाने-दाने को मोहताज है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में फ्री आटा लेने पहुंचे चार बुजुर्ग लोगों की मौत हो गई जबकि कई बेहोश हो गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए मुफ्त आटा योजना की शुरुआत की गई थी. अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरगढ़, फैसलाबाद और मुल्तान शहरों में पिछले कुछ दिनों में मुफ्त आटा लेने की कोशिश में चार बुजुर्गों की मौत हो गई और कई बेहोश हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, फ्री आटा लेने के चलते लोगों की जबरदस्त भीड़ हो रही है, इसी कारण कुछ लोगों को मौत हो गई.
भगदड़ के कारण हुई मौत – उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत भगदड़ के कारण हुई. वहीं थकान की वजह से दो मौत हो गई. आटा लेने की कोशिश में ये लोग घंटो तक लाइन में खड़े रहे. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने लोगों को लाइन में खड़ा करने के लिए लाठीचार्ज किया. अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ और वितरण केंद्रों पर सुविधाओं की कमी के कारण ये घटनाएं हुईं.
पाकिस्तान में आसमान छू रहे आटे के दाम – बता दें कि पाकिस्तान में आटे के दाम आसमान छू रहे हैं. यहां आटा 150 रुपये से अधिक बिक रहा है. लोगों के पास इसे खरीदने के पैसे नहीं हैं. यहां की आवाम पहले ही कंगाल हो चुकी है. उसके पास सारे पैसे खत्म हो चुके हैं. यहां के लोग दाने दाने को मोहताज हैं. स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. शहबाज सरकार इससे पार पाने के लिए कुछ नहीं कर पा रही है. पाकिस्तान में गजब की बदहाली छाई हुई है.
रूस ने पाकिस्तान को भेजा था 50000 टन गेहूं – रूस ने हाल ही में पाकिस्तान को 50000 टन गेहूं भेजा था. मगर पता नहीं उसका क्या हुआ. ऐसा कहा जा रहा है कि इनमे 40000 टन गेहूं सरकारी अधिकारी डकार गए. इस मामले में 50 से अधिक अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है.