Home » फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 1590 नये केस, 6 लोगों की मौत
Breaking दिल्ली देश

फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 1590 नये केस, 6 लोगों की मौत

देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1590 नये मामले सामने आये हैं.

भारत में 146 दिन बाद कोविड-19 के सबसे अधिक मामले – भारत में पिछले 146 दिनों के बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 1590 लोग कोरोना के चपेट में आये हैं. जबकि शुक्रवार को 1249 नये मामले दर्ज किये गये थे. नये मामले सामने आने के बाद देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 9517 हो गयी है.

कोरोना से 6 लोगों की मौत -स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गयी.

कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 1.33 प्रतिशत-आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गयी. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गयी.

एक्सबीबी.1.16 कोविड मामलों में वृद्धि के लिए हो सकता है जिम्मेदार – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप एक्सबीबी.1.16 इस समय संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हो सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे गंभीर बीमारी या मृत्यु का खतरा नहीं है.

आते रहेंगे कोरोना के नये वेरिएंट – डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, कोरोना के नये स्वरूप आते रहेंगे क्योंकि समय के साथ वायरस का उत्परिवर्तन होता रहता है और एक्सबीबी.1.16 एक तरह से इस समूह का नया सदस्य है. जब तक वायरस के इन स्वरूपों से गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति और मृत्यु का खतरा नहीं है, तब तक ठीक है क्योंकि आबादी को हल्की बीमारी से कुछ हद तक प्रतिरोधक क्षमता मिलती है.

Advertisement

Advertisement