Home » स्वतंत्रता दिवस में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के हेड ऑफिस में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल प्रसाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण-लॉ.एसएन पटेल
छत्तीसगढ़ राज्यों से

स्वतंत्रता दिवस में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के हेड ऑफिस में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल प्रसाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण-लॉ.एसएन पटेल

रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ से बचते हुये ध्वजारोहण कार्यक्रम करने की सलाह दी गई है। जो कोरोना महामारी से होने वाले खतरे को देखते हुए उचित भी प्रतीत होता है। अत: छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 15 अगस्त को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन कबीर नगर, रायपुर में नहीं किया जायेगा। बल्कि समिति संगठन के प्रधान कार्यालय कबीर नगर रायपुर में पूर्वान्ह 10 बजे से वरिष्ठ नागरिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल प्रसाद पटेल के करकमलों से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मात्र कबीर नगर रायपुर में निवासरत समिति संगठन के प्रमुख पदाधिकारी जैसे प्रदेश अध्यक्ष लॉ.एसएन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र बघेल, प्रदेश महासचिव एमए कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष आरके स्वर्णकार, प्रदेश प्रवक्ता विरेन्दर सिंह एवं डॉ. पूर्णेश्वरी बघेल आदि ही उपस्थित रहेंगे। शेष समस्त प्रमुख पदाधिकारी जैसे समस्त संभागीय अध्यक्ष, समस्त जिलाध्यक्ष एवं समस्त नगर अध्यक्ष अपनी शाखा के प्रमुख पदाधिकारियों को साथ लेकर अपने-अपने कार्यालय निवास पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम अनिवार्यत: करना सुनिश्चित करें। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लॉ.एसएन पटेल ने कहा कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि हमारे किसी भी पदाधिकारी सदस्य या उनके परिवार, रिश्तेदार, दोस्त परिचित आदि को यदि घुटनों का दर्द, नसों के दर्द, सायटिका, स्पोंडलाइसिस, गर्दन का दर्द आदि की समस्या हो तो वे उस समस्या के निदान के लिए हमारे समिति संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी दीनबंधु दत्ता जिनका मोबाइल नंबर 9893326533 है पर संपर्क करके होमियोपैथी दवाई के माध्यम से मात्र 10 दिन में उक्त समस्या से निजात पा सकते है। सबसे बड़ी बात यह है कि श्री दत्ता रोग ठीक होने के बाद ही दवाई का पैसा लेते है। और जैसा कि आपको विदित है कि होम्योपैथी दवा सामान्यत: कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। यह भी विदित हो कि मैं स्वत: घुटने के दर्द से विगत एक साल से परेशान था जिसे मात्र 10 दिन की होम्योपैथी दवा से श्री दत्ता ने ठीक कर दिया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement