रायपुर में स्थित महादेव घाट शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुरा में 1 मई से 31 मई तक ।एक्सप्लोरिया समर किड्स कैंप। जिसमें बच्चे अपने जीवन में नई शुरुआत करने के लिए अपना भविष्य बनाने के लिए एक बच्चो को ट्रेनिंग दिया जाएगा । इस आयोजन में जो बच्चे मानसिक रूप से कमजोर है,बहुत मोबाइल का प्रयोग करते है,उद्दंड और शरारती है इस प्रकार के बच्चो को योग और थेरेपी प्रदान किया जाएगा ,जिसमे आगे चलकर बच्चे अपने आप में पूर्ण रूप से स्वास्थ्य के प्रति समर्थ हो सके और अपने आप को स्वस्थ कर सके ,यह योग सभी के लिए है जिसमे सब इस आयोजन में भाग लेकर स्वस्थ का लाभ ले सकते है। यह किड्स कैंप रायपुरा में और अन्य विभिन्न प्रकार की कार्यशाला रखे है जिसमे स्पोकन इंग्लिश ग्रामर,म्यूजिक,डांस, रंगोली, ड्राइंग, जुंबा, आर्ट गैलरी,इंस्ट्रुमेंटल,रूबिक्स,और भी विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग एक्सपर्ट टीचर द्वारा इस स्कूल में दिया जाएगा । स्कूल के प्रिंसिपल मिस. प्रीतु सिंह मैम और स्कूल स्टाफ इसमें सहभागिता प्रदान करेगी ।
Previous Articleघोड़ी चढऩे से पहले दूल्हे के साथ हो गया यह कांड
Related Posts
Add A Comment