Home » गर्लफ्रेंड के नाम 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिखने के बाद इस पत्रकार ने विश्वसुंदरी से लगाई छलांग…
Breaking क्रांइम देश

गर्लफ्रेंड के नाम 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिखने के बाद इस पत्रकार ने विश्वसुंदरी से लगाई छलांग…

वाराणसी। एक पत्रकार ने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिखने के बाद गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की है रोहित श्रीवास्तव एक निजी चैनल के पत्रकार थे और चंदौली जिले के रहने वाले थे। रोहित ने कल विश्वसुंदरी पुल से छलांग लगा दी। रोहित को छलांग लगाते हुए देख मल्लाहों ने उसे किसी तरह बाहर निकालकर उसे पुलिस की मदद से बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि पुलिस को रोहित के पास से चार पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। रोहित श्रीवास्तव कुछ सालों से वाराणसी के रघुवर नगर कालोनी में किराए के मकान में रह रहा था। पूरे मामले में रोहित का किसी लड़की के संग लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बाते भी सामने आ रही हैं। वहीं रोहित के ऊपर लाखों रुपए कर्ज की भी बात सामने आ रही है। चेतगंज सीओ अनिल कुमार ने बताया कि चार पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। उन्होंने बताया कि रोहित ने सुसाइड नोट में सिर्फ अपने एक दोस्त को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। चेतगंज सीओ अनिल कुमार ने बताया कि रोहित ने चार पन्ने के सुसाइड नोट में परिवार और गर्लफ्रेंड को अच्छा बताया है। सुसाइड नोट में रोहित ने अपनी बहन को लिखा कि इस बार राखी नहीं बंधवा पाया। अपने मां, बाप और बुआ के बारे भी लिखा कि मिल नहीं पाऊंगा। किसी दोस्त का जिक्र करते हुए लिखा कि मेरे ऊपर तुम्हारा काफी कर्ज था, जो अब कभी चुकता नहीं कर पाऊंगा। वहीं अपनी महिला मित्र को उसने लिखा कि मेरे झूठ को जानकार भी तुम मेरे साथ रही। तुम्हारे जैसा दोस्त मुझे जीवन में नहीं मिल सकता। तुमने मुझे काफी मदद भी किया।
4 अगस्त से था लापता रोहित


रोहित के परिजनों ने 8 अगस्त को सिगरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि वो 4 अगस्त से ही गायब हैं। रोहित के फेसबुक आईडी से लड़कियों का ड्रेस पहने कई फोटो भी कुछ दिनों पहले टैंग किया गया था। फेसबुक आईडी से फोटो पर चीटर लिख कर भी वायरल किया गया था। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement