Home » वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर

रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. एवं एस. के. केअर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर 50 बेड का नवनिर्मित सर्व सुविधा युक्त मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 14 मई को प्रातःकाल 9 से 12 बजे तक निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम बोरिया कला में किया गया. आज शिविर में करीब 90 लोगो का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क जांच कर परामर्श और दवा प्रदान किया गया. इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर का निःशुल्क जांच भी किया गया.

आज के निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में एस. के. केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. पलक शर्मा, डॉ. शकील अंसारी, डॉ.रोशन बघेल, डॉ. निशा वट्टी, सविता, रेणु साहू, शीतल, तुमेंद्र साहू, मधु चंद्रवंशी, चेतन, सौरभ आदि ने अपनी सेवाएं दी। ग्राम बोरिया कला के सरपंच श्री महेन्द्र वर्मा, उप सरपंच भागीरथी वर्मा, संतोष साहू, बहादुर ढीमर, झम्मन दास कोटवार, जनक ढीमर, डा. बेनीराम साहू, परमानंद ठेकेदार, संतोष वर्मा, हिमाचल साहू, मंगला कुर्रे आदि इस अवसर पर उपस्थित रहकर शिविर कार्यो में विशेष सहयोग प्रदान किया. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा एवं महासचिव सुनील ओझा ने बताया कि भविष्य में भी एस. के. केयर हॉस्पिटल एवं वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा भविष्य में भी इसी तरह रायपुर एवं आसपास के गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Advertisement

Advertisement