Home » भाभी ने बंद की बातचीत तो देवर का सनका दिमाग, कर डाला यह कांड…
Breaking क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

भाभी ने बंद की बातचीत तो देवर का सनका दिमाग, कर डाला यह कांड…

भाभी ने बातचीत क्या बंद कर दी, देवर का तो दिमाग ही सनक गया. और वह आवेश में आकर उसने उसके साथ ऐसा कांड कर डाला जिसके कारण उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ गया. हुआ यूं कि राजस्थान के कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में एक शख्स ने अपने भाभी पर तलवार से कई बार वार कर के अपने भाभी को मौत के घाट उतार दी. देवर द्वारा अपने भाभी पर कई बार वार किए जाने से भाभी की शरीर लहूलुहान हो गया. आनन फानन में जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब-तक उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जवाहर नगर थाना पुलिस ने 24 मई 2023 को तलवण्डी सेक्टर सी में 51 वर्षीय महिला की हत्या की वारदात की घटना का खुलासा कर मुल्जिम नरेन्द्र को गिरफ्तार किया है. महिला की बेटी ने थाने में रिपोर्ट जर्ज करवाई थी. बेटी ने बताया कि हम मकान नम्बर सी 232 तलवण्डी में रहते है. मेरे पिताजी कई वर्षो से अस्वस्थ चल रहे हैं. सांगोद निवासी मेरे रिश्तेदारी में लगने वाले चाचा नरेन्द्र की मेरी मां से बातचीत होती रहती थी. वो अक्सर हमारे घर पर भी आते थे, लेकिन कुछ दिनो से मां ने उनसे बात करना बन्द कर दिया था. इससे मेरे चाचा नरेन्द्र ने नाराज होकर धमकी दी थी की मैं तुम्हे जान से मार दूंगा. आरोपी घर में आकर बैठ गया और जैसे ही भावना आई उस पर तलवार के कई वार किए, जिससे काफी खून बह गया. लड़की ने बताया कि हमारे घर में घुसकर मेरे चाचा नरेन्द्र ने तलवार से मेरी मां पर हमला कर दिया. मां जोर से चिल्लाई तो मैं बचाने गई. चाचा ने मेरे ऊपर भी हमला किया, जिससे मेरे सिर, दाहिने हाथ पर चोट आई. इसी दौरान भाई भी वहां आ गया जिसने चाचा को पकड़ कर काबू में किया. मौके पर पुलिस आ गई और आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तलवार बरामद कर ली है.

Advertisement

Advertisement