भाभी ने बातचीत क्या बंद कर दी, देवर का तो दिमाग ही सनक गया. और वह आवेश में आकर उसने उसके साथ ऐसा कांड कर डाला जिसके कारण उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ गया. हुआ यूं कि राजस्थान के कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में एक शख्स ने अपने भाभी पर तलवार से कई बार वार कर के अपने भाभी को मौत के घाट उतार दी. देवर द्वारा अपने भाभी पर कई बार वार किए जाने से भाभी की शरीर लहूलुहान हो गया. आनन फानन में जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब-तक उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जवाहर नगर थाना पुलिस ने 24 मई 2023 को तलवण्डी सेक्टर सी में 51 वर्षीय महिला की हत्या की वारदात की घटना का खुलासा कर मुल्जिम नरेन्द्र को गिरफ्तार किया है. महिला की बेटी ने थाने में रिपोर्ट जर्ज करवाई थी. बेटी ने बताया कि हम मकान नम्बर सी 232 तलवण्डी में रहते है. मेरे पिताजी कई वर्षो से अस्वस्थ चल रहे हैं. सांगोद निवासी मेरे रिश्तेदारी में लगने वाले चाचा नरेन्द्र की मेरी मां से बातचीत होती रहती थी. वो अक्सर हमारे घर पर भी आते थे, लेकिन कुछ दिनो से मां ने उनसे बात करना बन्द कर दिया था. इससे मेरे चाचा नरेन्द्र ने नाराज होकर धमकी दी थी की मैं तुम्हे जान से मार दूंगा. आरोपी घर में आकर बैठ गया और जैसे ही भावना आई उस पर तलवार के कई वार किए, जिससे काफी खून बह गया. लड़की ने बताया कि हमारे घर में घुसकर मेरे चाचा नरेन्द्र ने तलवार से मेरी मां पर हमला कर दिया. मां जोर से चिल्लाई तो मैं बचाने गई. चाचा ने मेरे ऊपर भी हमला किया, जिससे मेरे सिर, दाहिने हाथ पर चोट आई. इसी दौरान भाई भी वहां आ गया जिसने चाचा को पकड़ कर काबू में किया. मौके पर पुलिस आ गई और आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तलवार बरामद कर ली है.
भाभी ने बंद की बातचीत तो देवर का सनका दिमाग, कर डाला यह कांड…
May 25, 2023
357 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024