अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय, जो पहले पाकिस्तान के तट की ओर जाता हुआ प्रतीत हो रहा था, ने अब अपना रास्ता बदल लिया है। भयंकर तूफान में तब्दील हो चुका बिपरजॉय अब उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ता हुआ दिख रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि 15 जून को यह उत्तरी गुजरात तट से टकरा सकता है।
क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र के एक बुलेटिन में कहा गया है कि भयंकर चक्रवात के कारण गुजरात तट पर अरब सागर में 2-3 मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठेंगी। इसके अलावा तूफान से बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि गुजरात के पश्चिमी तटीय जिलों में तूफान की वजह से भयंकर बारिश और बाढ़ से हालात उत्पन्न हो सकते हैं और कच्चे- पक्के घरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा छप्पर वाले घरों का विनाश, खड़ी फसलों और सड़कों को नुकसान, वृक्षारोपण और बागों को व्यापक नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है। आईएमडी ने कहा है कि तूफान से रेलवे सेवा और बिजली सप्लाई के बाधित होने की संभावना है।