Home » वाट्सएप पर भेजा अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी, पहुंचा सलाखों के पीछे
Breaking क्रांइम राज्यों से

वाट्सएप पर भेजा अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी, पहुंचा सलाखों के पीछे

demo pic

अपनी प्रेमिका की अश्लील वीडियो बनाकर उसके पिता और बहन के वाट्सएप पर भेजने वाले आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। मामला छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी प्रेमी युवक ने पहले युवती से रकम की डिमांड की थी फिर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए प्रेमिका की बहन और पिता को अश्लील वीडियो भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी प्रेमी युवक सोनू लहरे, कुलीपोटा का रहने वाला है। पीडि़ता ने थाना में रिपोर्ट लिखाई की आरोपी सोनू लहरे से 4 वर्ष पहले उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद किसी अन्य के माध्यम से आरोपी ने पीडि़ता का मोबाइल नंबर लिया और उससे बात करने लगा। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया और वीडियो कॉल में बात होने लगी। इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो कॉल करने पीडि़ता पर दबाव बनाने लगा और डरा धमकाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद 6 जून को पीडि़ता के वाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो भेज दिया और रकम की डिमांड करने लगा। रकम नहीं देने पर आरोपी ने उसके रिश्तेदार और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा। पीडि़ता के द्वारा रकम नहीं दिया गया तो आरोपी आशिक ने पीडि़ता की बहन और उसके पिता को अश्लील वीडियो भेज दिया। इसके बाद मामले में रिपोर्ट लिखाई गई है और पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी आशिक सोनू उर्फ वीरेंद्र लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement