Home » BIG BREALING छत्तीसगढ़ : सड़क पर पड़ी थी रेत…बैलेंस बिगड़ा और ट्रक के नीचे आ गए भाई-बहन…मौत… बीएससी की छात्रा थी मृतका…इस कॉलेज में करती थी पढ़ाई…
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREALING छत्तीसगढ़ : सड़क पर पड़ी थी रेत…बैलेंस बिगड़ा और ट्रक के नीचे आ गए भाई-बहन…मौत… बीएससी की छात्रा थी मृतका…इस कॉलेज में करती थी पढ़ाई…

छत्तीसगढ़ के भिलाई हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में खूबचंद बघेल कॉलेज में पढऩे वाली बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा तारिणी निषाद (23) की मौके पर ही मौत हो गई। उसके छोटे भाई हरीश निषाद (17 साल) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
अकलोरडीह निवासी खोरबहरा निषाद की बेटी तारिणी और हरीश रविवार दोपहर सुपेला संडे मार्केट गए हुए थे। इसके बाद वे पावर हाउस मार्केट गए और फिर वहां से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों इंजीनियरिंग पार्क रामायण चौक के पास पहुंचे पीछे से एक ट्रक तेजी से आ गया। सड़क पर रेत पड़ी होने से हरीश की बाइक अनबैलेंस हो गई और वो गिर गया। जिससे हरीश और उसकी बहन ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। तारिणी के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई का एक हाथ और पैर कट गया। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Advertisement

Advertisement