Home » अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर छत्तीसगढ़ के हजारों संविदा कर्मचारी!, सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का राजधानी में विशाल आक्रोश रैली, प्रदर्शन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर छत्तीसगढ़ के हजारों संविदा कर्मचारी!, सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का राजधानी में विशाल आक्रोश रैली, प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तूता नया रायपुर में आज सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनरतले विशाल आक्रोश रैली और प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार को अल्टीमेटम देकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का तिथि का ऐलान किया जाएगा। 16 मई से 33 जिलों में प्रत्येक दिन रथ यात्रा भ्रमण कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, आज 23 जून को रथ यात्रा का समापन रायपुर में किया जाएगा। 33 जिलों से हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल हो रहे हैं। संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत साढ़े 04 सालो से मुखर होकर सरकार से आवेदन, निवेदन किया गया। अब संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने को बाध्य है। नियमितीकरण का रास्ता नहीं निकलने से अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर छत्तीसगढ़ के 45000 हजार संविदा कर्मचारी। बहरहाल नवा रायपुर में प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में डटे हुए है।

Advertisement

Advertisement