Home » किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार लापरवाह : ओपी चौधरी
Breaking छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार लापरवाह : ओपी चौधरी

रायगढ़ जिले के लोइंग गांव में किसानो की समस्याओं को लेकर किए गए धरने में शामिल होकर प्रदेश भाजपा महामंत्री ने प्रदेश सरकार पर किसानो की समस्याओं को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यक्रम किसान हे बेहाल – चलव चलव चौपाल के तहत  जिले के लोईंग गांव में ओपी चौधरी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।

किसानों को 10 रुपया प्रति किलो की दर से जबरन वर्मी खाद के के नाम पर बालू मिश्रित गोबर बेचे जाने पर आपत्ति जताई। गोबर खरीदी के नाम पर किए गए घोटाले की पोल खोलते हुए ओपी के कहा सरकार कागजों में खरीदे गए गोबर की आपूर्ति मिट्टी बालू मिश्रित घटिया खाद बेच कर कर रही है। कुछ जगहों में किसान पैसा देने के बाद भी गुणवत्ता विहीन गोबर खाद को ले जाने की बजाय वहीं छोड़ दे रहे हैं। किसानों के आक्रोश की भारी कीमत भूपेश सरकार को चुकानी होगी।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement